Monday, June 18, 2012

क्षत्रिय जातीयोंकि सूची

नमस्कार मित्रो.
                      भारत के महान इतिहास मे राजपूत समाज का बहोत अतुलनीय योगदान है. समय चक्र के साथ साथ राजपूत समाज संपूर्ण भारत मे राजस्थान से निकलकर विविध स्थानो पर बस गया. इसके लिये तत्कालीन राजनीतिक एवं सामरिक  परीस्थितीया भी एक महत्वपूर्ण कारण थी. इसके अलावा  राजस्थान एक बहोत बडा मरुस्थल है. जिसकी वजह से बरसात बहोत कम होती है. किसानी करना अपने आप मे वहा पर बहोत बडी समस्या है. स्थलांतरण कि वजह से बहोतसी मौलिक ऐतिहासिक जानकारीयोंपे एक लुप्तता कि चादर चढती गयी और हमे अपनी जाती तो याद रही किंतु  गोत्र,वंश,मूल स्थान कि जानकारीया कही भूल सी गई. मांगलिक कार्य हेतू गोत्र,वंश एवं कुल दैवत का नाम पता होना काफी महत्वपूर्ण होता है. प्रस्तुत लेख मे मैने १५३ क्षत्रिय जातीयोन्के नाम,गोत्र,वंश और उनके मुल स्थान संकलित किये है. जल्द हि सभी जातियो कि कुल दैवत के नाम भी मै प्रकाशित करने का यत्न करूंगा. यदी आपके पास भी कोई महत्वपूर्ण जानकारीया मौजूद हो तो कृपया साझा करे.

राजपूतों की वंशावली
आईये जाने राजपूत वंश के बारे मे.........