Monday, September 24, 2012

मुफ्त SMS सेवा प्रदाता साईट्स कि सूची

नमस्कार मित्रो
                     हम इंटरनेट के जरिये मुफ्त मे SMS अक्सर भेजते हि रेहते है. हम कुछ प्रसिद्ध वेबसाईट हमेशा या, ज्यादातर इस्तेमाल करते है उनमेसे हमे कुछ गिने चुने साईट्स हि पता होती है जैसे www.way2sms.com , www.ultoo.com ,www.160by2.com आदी .......... . लेकिन क्या हो यदी लगभग १०० से भी ज्यादा ऐसी साईट्स आपको एक हि जगह मिल जाये तो....................................तो पेश है आपकी सेवा मे मुफ्त sms कि सेवा प्रदाता वेब साईट्स-

जी.पी.आर.एस. कि सेटींग्स भाग-१

मित्रो नमस्कार.
                       आज का युग तंत्रज्ञान के केंद्र के इर्दगिर्द घुम रहा है. इंटरनेट ने विश्व को मानो आपके हाथो मे सोप दिया हो. आज से आठ दस साल पहले इंटरनेट का इस्तेमाल बहोत खर्चिला एवं समय कि बरबादी करनेवाला माना जाता था. हमे अपने ई-मेल भी देखने इंटरनेट कॅफे का रुख करना पडता था. लेकिन मोबाईल क्रांती ने इंटरनेट को भी आम आदमी के मोबाईल मे भी स्थान बडी आसनी से पा लिया है. आज मोबाईल का जितना इस्तेमाल कालिंग और लघु संदेशोके आदानप्रदान मे किया जाता है लगभग ठीक उतना हि उसकी मदद से इंटरनेट के इस्तेमाल के लिये भी किया जाता है. बस आपके पास एक GPRS तंत्रज्ञान से युक्त एक मोबाईल फोन होने कि आवश्यकता होती है. उसमे इंटरनेट कि सेटींग्स वैसे तो सीम इन्सर्ट करने के उपरांत अपने आप इन्स्टाल होती है. लेकिन की बार इसमे कठीनाई आ जाती है. ऐसे मे मेनुअल सेटींग्स डाल के आसानी से नेट चलाया जा सकता है. तो आपके सेवा मे कुछ मेनुअल सेटींग्स मै देने का प्रयास कर रहा हू. यदी      ये जानकारी आपके थोडेसे भी काम मे आई तो मेरा उद्देश सफल हो जायेगा